सिरसा: पैरोल पर जेल से बाहर आए राम रहीम का सत्संग कार्यक्रम फिर से शुरु हो चुका है. राम रहीम के इस सत्संग में फिर से राजनीतिक लोग हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं. राम रहीम साध्वी यौन शोषण और पूर्व पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या का दोषी है. राम रहीम डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह हत्या मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा (Dera Sacha Sauda chief Ram Rahim) है. बीते दिन हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा वर्चुअली राम रहीम के आगे नतमस्तक हुए. जिस पर पूर्व पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के बेटे अंशुल छत्रपति (Anshul Chhatrapati on Ranbir gangwa) ने कड़ा विरोध जाहिर किया है.
बता दें कि राम रहीम करीब एक सप्ताह पहले पैरोल पर जेल से आया था, जिसके बाद राम रहीम यूपी के बागपत आश्रम में ही वर्चुअली सत्संग कर रहा है. और इन दिनों राम रहीम सत्संग के जरिये डेरा अनुयायियों से रूबरू हो रहा है. पिछले कई दिनों से राम रहीम के वर्चुअल सत्संग में हरियाणा के कई नेता भी रूबरू हुए हैं. बुधवार को हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा भी वर्चुअल के जरिए राम रहीम के आगे नतमस्तक (bjp leaders in ram rahim satsang) हुए.
हालांकि इस मामले को लेकर पूर्व पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के बेटे अंशुल छत्रपति ने कड़ा विरोध जाहिर किया है. अंशुल ने कहा कि भाजपा अपने राजनीतिक फायदे के लिए राम रहीम के आगे नतमस्तक होती (ram rahim election connection) है.भाजपा आदमपुर और पंचायत चुनावों को लेकर राम रहीम का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि भाजपा एक क्रिमिनल के नाम पर आदमपुर और पंचायत चुनावों में वोट मांगती है तो भाजपा अपना स्टैंड साफ करे. हालांकि राम रहीम की पैरोल को लेकर हरियाणा के जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने साफ कर दिया है कि राम रहीम की पैरोल और आदमपुर चुनाव का एक साथ होना महज इत्तेफाक है.
उन्होंने कहा कि राम रहीम जेल से बाहर आकर जो कुछ करे उनकी निजी जिंदगी है. उन्होंने कहा कि कोई उनका सत्संग सुने या नहीं वे इसमें कुछ नहीं कहना चाहते (ram rahim satsang in Sirsa) हैं. फिलहाल डिप्टी स्पीकर के राम रहीम के वर्चुअल रूबरू होने से हरियाणा में एक बार फिर नया विवाद जुड़ गया है. रणबीर सिंह गंगवा करीब 5 मिनट तक बाबा राम रहीम से बातें करते रहे. रणबीर सिंह गंगवा ने बाबा राम रहीम को कहा कि परमपिता से अब ये गुजारिश है कि वर्चुअल की जगह साक्षात दर्शन दें.