सिरसाःपंचकूला हिंसा मामले में मुख्य आरोपी और राम रहीम की राजदार हनीप्रीत की जमानत पर अंशुल छत्रपति का बयान सामने आया है. अंशुल छत्रपति ने हरियाणा सरकार और पुलिस को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि अगर सरकार और पुलिस के पास सबूत थे तो वे कोर्ट में पेश क्यों नहीं कर पाए. अंशुल छत्रपति ने हनीप्रीत की जमानत पर चिंता जताई है. उन्होंने हरियाणा सरकार और पुलिस को फेलियर बताया है.
'हनीप्रीत को मिला VIP ट्रीटमेंट'
अंशुल ने कहा कि हनीप्रीत और राम रहीम ने प्रदेश में हिंसा फैलाई. अंशुल छत्रपति ने हनीप्रीत को जमानत मिलना सरकार और पुलिस को फेलियर बताया है. इसके अलावा जेल से बाहर आने पर हनीप्रीत को पुलिस द्वारा VIP ट्रीटमेंट देने पर भी सवाल उठाए हैं. अंशुल छत्रपति ने इस पर कड़ी निंदा व्यक्त की है.
कौन हैं अंशुल छत्रपति?
अंशुल छत्रपति पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के बेटे हैं. उनके पिता रामचंद्र छत्रपति ने अपने अखबार 'पूरा सच' में वो गुमनाम चिट्ठी छापी थी जिसमें गुरमीत राम रहीम पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था. बाद में रामचंद्र छत्रपति की उनके घर में हत्या कर दी गई थी.