हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राम रहीम और हनीप्रीत मिले तो बिगड़ेगी कानून व्यवस्था- अंशुल छत्रपति - anshul chatrapati honeypreet

पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के बेटे अंशुल छत्रपति ने हनीप्रीत और राम रहीम की मुलाकात की चर्चाओं पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इनके मिलने से हरियाणा में एक बार फिर कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है.

हनीप्रीत और राम रहीम के मिलने से बिगड़ेगी कानून व्यवस्था ?

By

Published : Nov 16, 2019, 6:22 PM IST

सिरसा:14 नवंबर (गुरुवार) को रोहतक के सुनारिया जेल के बाहर सुबह से पत्रकार खड़े रहे, लेकिन जमानत पर बाहर आई हनीप्रीत राम रहीम से मिलने नहीं पहुंची. कयास लगाए जा रहे थे कि जेल से बाहर आते ही हनीप्रीत सबसे पहले राम रहीम से मिलने पहुंचेगी, पर ऐसा नहीं हुआ. अब इस पर रामचंद्र छत्रपति के बेटे अंशुल छत्रपति ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

अंशुल छत्रपति ने दावा किया है कि रणजीत सिंह हत्याकांड में राम रहीम को सजा हो सकती है. रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में सुनवाई लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही इस मामले में फैसला आ सकता है. इस फैसले के बाद राम रहीम की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. अंशुल छत्रपति ने हनीप्रीत और राम रहीम की मुलाकात की चर्चाओं पर भी सवाल उठाए हैं.

हनीप्रीत और राम रहीम के मिलने से बिगड़ेगी कानून व्यवस्था ?

ये भी पढ़ें- इंतजार करता रहा राम रहीम! सुनारिया जेल नहीं पहुंची हनीप्रीत

हनीप्रीत और राम रहीम के मिलने से बिगड़ेगी कानून व्यवस्था ?
उन्होंने पुलिस और जेल प्रशासन से हनीप्रीत और राम रहीम की मुलाकात नहीं करवाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि दोनों की मुलाकात होने के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ेगी. अंशुल छत्रपति ने कहा कि राम रहीम से मुलाकात करने के बाद डेरा सच्चा सौदा से कई सबूत हनीप्रीत मिटा सकती हैं.

उन्होंने कहा कि 25 अगस्त 2017 को पंचकूला में हुई हिंसा का कनेक्शन हनीप्रीत से जुड़ा हुआ है. हनीप्रीत 2 साल पहले डेरा सच्चा सौदा में छुपाए गए अवैध असले और अवैध पैसे को ढूंढ सकती है और डेरा सच्चा सौदा का संचालन कर सकती हैं.

6 नवंबर को मिली जमानत
गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के बाद अगर कोई ज्यादा सुर्खियों में रही है तो वो है बाबा की सबसे खास और अहम राजदार हनीप्रीत. 25 अगस्त 2017 पंचकुला हिंसा के बाद हनीप्रीत को कई धाराओं सहित देश द्रोह की धारा के तहत आरोपी बनाया गया.

लगभग 38 दिन फरार रहने के बाद हनीप्रीत के पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद केस का ट्रायल शुरू हुआ और 2 नवंबर 2019 को कोर्ट ने सबूतों के आभाव कोर्ट ने हनीप्रीत से देश द्रोह की धारा हटा ली और 6 नवंबर को कोर्ट ने हनीप्रीत को जमानत दे दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details