सिरसा: रविवार को आंगनवाड़ी वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर सिरसा के टाउन पार्क में बैठक कर रोष जाहिर किया. इस दौरान आंगनवाड़ी वर्कर्स व महिला बाल विकास विभाग में कार्यरत सुपरवाइजरों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
आंगनवाड़ी वर्कर्स ने सरकार से मांग की है कि नई शिक्षा नीति में आंगनवाड़ी वर्कर्स की भूमिका स्पष्ट की जाए. आंगनवाड़ी केन्द्रों को प्री नर्सरी का दर्जा मिले और इसमें आंगनवाड़ी वर्करों को अध्यापक का दर्जा दिया जाए. वहीं आंदोलन में शामिल सुपरवाइजरों ने ऑनलाइन तबादला नीति पर रोक लगाने की मांग की है. मुख्यमंत्री के साथ हुए समझौते के तहत मांगी गई मांगों को भी लागू करने की बात आंगनवाड़ी वर्कर्स ने रखी है.