सिरसा: जहां एक तरफ पूरा देश बड़ी खुशी के साथ 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. वहीं सिरसा में आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों का धरना प्रदर्शन आज 50वें दिन भी जारी रहा. गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदर्शनकारियों ने धरना स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर (Anganwadi workers hoisted tricolor in Sirsa) देशभक्ति से ओतप्रोत गीत गाए और शहीदों को नमन किया. बता दें कि अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर्स लगातार प्रदर्शन कर रही हैं.
बरनाला रोड स्थित उपायुक्त कार्यालय के बाहर आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों ने आज 50वें दिन भी धरना जारी (Anganwadi workers protest in Sirsa) रखा. हालांकि आंगनबाड़ी वर्कर्स ने धरना स्थल पर गणतंत्र दिवस मनाया और धरना स्थल पर बैठकर देशभक्ति से ओतप्रोत गीत गाए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने लघु सचिवालय से शहीद भगत सिंह स्टेडियम की ओर कूच किया. जहां सभी प्रदर्शनकारियों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए. इसके बाद सभी ने मिलकर बाजारों में रोष मार्च निकाला.