सिरसा:हरियाणा के सिरसा में सिविल अस्पताल में एंबुलेंस चालक हड़ताल पर हैं. एंबुलेंस चालकों का कहना है कि अस्पताल के एक डॉक्टर ने कंट्रोल रूम ऑपरेटर के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया. जिसके चलते एंबुलेंस ऑपरेटरों और चालकों में रोष फैल गया है. सिविल सर्जन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. डिप्टी सीएमओ डॉ. बुधराम का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, कंट्रोल रूम में ऑपरेटर विकास कुमार ड्यूटी पर थे. उसके पास एक मरीज की कॉल आई थी. उसने कहा कि एम्स दिल्ली जाना है. विकास कुमार का कहना है कि एम्स में स्पेशल एंबुलेंस जाती है. गोरीवाला से एक एंबुलेंस सिरसा आ रही थी. चालक से बात की तो उसने कहा कि 8 मिनट एंबुलेंस सिविल अस्पताल में पहुंच जाएगी.
इसके बाद ड्यूटी डॉक्टर का फोन आया, उसने पूछा कि मरीज के लिए एंबुलेंस गाड़ी अभी तक क्यों नहीं लगाई गई. ऑपरेटर विकास ने डॉक्टर से कहा कि एएमटी दीपक आ रहा है चंद मिनट में एंबुलेंस भी आ जाएगी. विकास का कहना है कि उसने डॉक्टर को सर कहकर बात की तो डॉक्टर कंट्रोल रूम में आकर धमकी देने लगे. विकास ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने उसके साथ बदतमीजी की और अपशब्दों का इस्तेमाल किया.