सिरसा: शिरोमणी अकाली दल ने लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले बीजेपी के साथ चुनावी गठबंधन से इंकार किया था. साथ ही ये भी साफ किया था कि अकाली दल प्रदेश में सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लेकिन अब जब चुनाव में कुछ ही समय बचा है तो अकाली और बीजेपी ने गठबंधन करने में कोई समय नहीं जाया किया. इसी मसले पर अकाली दल के विधायक बलकौर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
गठबंधन का मिलेगा फायदा- बलकौर सिंह
बलकौर सिंह ने कहा कि बीजेपी-अकाली गठबंधन का असर चुनाव में देखने को मिलेगा. हालांकि अकाली दल की भी हरियाणा में लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा थी. लेकिन जब अकाली के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष की मुलाकात हुई. उसके बाद अकाली ने बीजेपी को समर्थन देने का फैसला लिया.