सिरसा: अनलॉक-1 में रियायतों का दूसरा दौर शुरू हो गया है. लॉकडाउन में बंद रहे देशभर के हजारों धार्मिक स्थल सोमवार से खुल गए हैं. सिरसा में सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का आवागमन शुरू हो गया. इस दौरान प्रशासन की तरफ से नियमों की सख्ती से पालना की जा रही है. किसी भी श्रद्धालु को बिना मास्क अंदर नहीं जाने दिया जा रहा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है.
मंदिर में जाने से पहले भक्तों के मास्क पहनाया जा रहा है. इसके बाद उनके हाथों को सैनिजाइज कर उनकी थर्मल स्क्रिनिंग की जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है. सिरसा में मंदिर रोजाना सुबह 7 से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे. करीब ढाई महीने बाद मंदिर खुलने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी.