सिरसा: आज लॉकडाउन का 26वां दिन है और लॉकडाउन के इन 26 दिनों में सिरसा के लोगों ने सरकार और प्रशासन का भरपूर सहयोग दिया है. इस दौरान सिरसा में 4 कोरोना पॉजिटिव केस भी आए लेकिन स्वास्थ्य विभाग की कड़ी मेहनत की वजह से वो 4 चारों केस नेगटिव हो गए.
20 अप्रैल से सिरसा में सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य सिरसा में मास्क पहनना अनिवार्य
हालांकि इस समय सिरसा भले ही कोरोना मुक्त हो गया है लेकिन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर कोई ढील बरतना नहीं चाहती. इसलिए प्रशासन ने 20 अप्रैल से सिरसा में सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.
सिरसा के उपायुक्त ने कहा कि सरकार 20 अप्रैल से लॉकडाउन में काफी चीजों में छूट देने वाली है और जिसकी वजह से सोशल डिस्टेंस के जो नियम हैं वो टूट सकते हैं. लोगों में सोशल डिस्टेंस बना रहे इसलिए 20 अप्रैल से हर वर्ग हर व्यक्ति के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर किसी भी काम के लिए बिना मास्क के नहीं निकल सकता.
बिना मास्क के दुकानदार नहीं देगा सामान
वहीं दुकानदारों को भी निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई दुकानदार बिना मास्क लगाए अपने दुकानों में बैठता है तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा और अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क लगाए उनकी दुकान पर आता है तो उसे बिना सामान दिए भेज दिया जाए.
सामाजिक संस्थाएं मास्क बनाने में जुटीं
सिरसा प्रशासन द्वारा 20 अप्रैल से सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर देने के बाद कई सामाजिक संस्था और प्रशासनिक कर्मचारी ने मास्क तैयार करना शुरू कर दिया है. जिसे तैयार कर वो सिरसा में स्लम बस्तियों में किसानों, मजदूरों , बच्चों में मुफ्त बांटेंगे.
बाल कल्याण अधिकारी पुनम नागपाल ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए ये बहुत जरूरी है. जिस वजह से प्रशासन ने इसे पहनना अनिवार्य कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम हर जरूरतमंद को ये मास्क बांटेंगे, उन्होंने कहा कि यहां बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के हिसाब से अलग-अलग साइज के मास्क तैयार किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सरकार और आढ़तियों की खींचतान में कहीं पिस ना जाए किसान!