सिरसा: सर्व कर्मचारी संघ ने बिजली निगम कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें बैठक में शामिल कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और 8 तारीख को प्रस्तावित हड़ताल में सभी कर्मचारियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया.
अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी कर रहे हैं हड़ताल
इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश राठी ने बताया कि 8 तारिख को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल में सभी कर्मचारी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि रोडवेज का चक्का जाम किया जाएगा. वहीं लंबे समय से कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, पुरानी पेंशन बहाल करने सहित कई मांगों को लेकर कर्मचारी आंदोलनरत हैं लेकिन सरकार इस पर सुनवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर 8 तारीख की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के बाद भी सरकार ने उनकी मांगे मंजूर नहीं की तो यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.