सिरसा: जेजेपी संरक्षक अजय चौटाला ने इनेलो पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने इनेलो पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ दिन बाद लोग पूछा करेंगे इनेलो नाम की पार्टी हुआ करती थी. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों बाद इनेलो पार्टी का अस्तित्व ही नहीं रहेगा. ऐसे में कौन होगा जो इस पार्टी में शामिल होगा और कुएं में कौन कूदेगा ?
गौरतलब है कि अभय चौटाला ने जेजेपी के कुछ लोगों के उनके सम्पर्क में रहने की बात कही थी. वहीं सोनालो फोगाट मामले पर अजय चौटाला ने कहा कि ये घटना निंदनीय है. जांच में जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. अजय चौटाला ने अभय चौटाला पर पलटवार करते हुए कहा कि अभय चौटाला के पास कोई मुद्दा नहीं है. केवल मीडिया में बने रहने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं.
वहीं राज कुमार गौतम द्वारा पार्टी के खिलाफ दिए जा रहे बयान पर अजय ने कहा कि दादा गौतम हमारे आदरणीय हैं, उन्हें सोच समझकर बयान देना चाहिए. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा प्रदेश में घोटाले के आरोपों पर अजय चौटाला ने कहा कि सरकार कई मामलों की जांच कर रही है, जो दोषी होगा कार्रवाई होगी.