सिरसा: जेजेपी संरक्षण अजय चौटाला ने अभय चौटाला और अशोक तंवर की मुलाकात पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जीरो और जीरो मिलकर जीरो ही रहते हैं, उसमें चाहे कितने भी जीरो क्यों ना जोड़ लिए जाएं.
दरअसल, अजय चौटाला सिरसा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे. जहां अशोक तंवर के इनेलो में शामिल होने की संभावनाओं पर पूछे सवाल पर अजय चौटाला ने दोनों को जीरो करार दिया. उन्होंने कहा कि जीरो और जीरो मिलकर भी जीरो ही रहते हैं. पटके पहनाने से पार्टी बड़ी नहीं होती है.
इसके आगे अजय चौटाला ने कहा कि पटके पहनाने से पहले अभय चौटाला अपना नोटा तो तोड़ें. वहीं अभय चौटाला के जेजेपी कार्यकर्ताओं के इनेलो में शामिल होने के बयान पर भी अजय चौटाला ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मुझे ये बताए कि जेजेपी का कौन सा पदाधिकारी इनेलो में शामिल हुआ है. उन्होंने कहा कि अभय इनेलो कार्यकर्ताओं को ही पटका पहना कर इनेलो में शामिल कर रहे हैं.