सिरसा:किसान आंदोलन पर जेजेपी संस्थापक अजय चौटाला ने बड़ा बयान दिया है. अजय चौटाला का कहना है कि एमएसपी को लेकर किसानों की मांग जायज है. अगर किसान चाहते हैं कि उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी मिलनी चाहिए तो इसमें गलत भी क्या है.
पीएम ने कहा है MSP जारी रहेगी तो कानून में डालने में क्या दिक्कत: अजय चौटाला अजय चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री कृषि मंत्री कई बार कह चुके हैं कि एमएसपी जारी रहेगा. तो ऐसे में जो नए कानून किसानों के लिए बनाए गए हैं उसमें एमएसपी को लेकर भी एक लाइन जोड़ देनी चाहिए, उसमें दिक्कत भी क्या है.
ये भी पढे़ं-सरकार को MSP पर किसानों की बात मान लेनी चाहिए: दिग्विजय चौटाला
इसी के साथ अजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सबसे ज्यादा फसल खरीदी जाती है. आज जो बैठक उसमें निश्चित तौर पर सार्थक परिणाम निकलेंगे ओर किसानों की समस्या का समाधान होगा.
इससे पहले अजय चौटाला के छोटे बेटे दिग्विजय चौटाला भी एमएसपी के मुद्दे पर किसानों का साथ दिया. दिग्विजय चौटाला के मुताबिक किसान के मन में जो दुविधा है सरकार को उसे खत्म कर देना चाहिए और जो उनकी मांग है उसके अनुरूप आगे बढ़ना चाहिए. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सरकार पहले भी तो एमएसपी दे रही है तो किसानों की इस मांग को मान लेना चाहिए.