सिरसा: जेजेपी संरक्षक अजय सिंह चौटाला सिरसा की जाट धर्मशाला में अपने पुराने साथियों से मिलने पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार में उनकी पत्नी नैना चौटाला मंत्री नहीं बनेंगी और जेजेपी के दूसरे विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.
नैना चौटाला नहीं होंगी मंत्री
उन्होंने कहा कि कौन विधायक मंत्री बनेगा? इसका फैसला मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला करेंगे. साथ ही अजय चौटाला ने कहा कि नैना चौटाला को मंत्री पद की जरूरत नहीं है, उनका बेटा उप मुख्यमंत्री है.
कांग्रेस पर अजय चौटाला का तंज
उन्होंने कांग्रेस द्वारा सरकार के 6 महीने तक चलने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोग नुक्ताचीनी करते रहते हैं. उनको अपना काम करना है और हमें हरियाणा में जेजेपी के घोषणा पत्र की मांगों को लागू करना है. हरियाणा को विकास की ओर लेकर जाना है.