सिरसा: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने (agriculture minister jp dalal in sirsa) सिरसा में मंच से एलान करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी किसी काम के बदले रिश्वत की मांग करता है, उसे रंगे हाथों पकड़वाओ. ऐसे अधिकारी और कर्मचारियों को पकड़वाने पर वे (minister jp dalal on bribe) खुद 10 हजार का इनाम देंगे. कृषि मंत्री जेपी दलाल सिरसा में कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक लेने पहुंचे थे. इस दौरान बैठक में रिश्वत मांगने को लेकर आए एक मामले पर उन्होंने यह बात कही.
प्रदेश में भ्रष्टाचार को खत्म करने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सख्त रवैया रंग लाता दिखाई दे रहा है. अब उनकी सरकार में मंत्री भी भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की पैरवी करने लगे हैं. ताज़ा मामला सिरसा की कष्ट निवारण समिति की बैठक में देखने को मिला, जब जब एक पीड़ित ने रनिया थाना क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारी द्वारा पासपोर्ट जांच की एवज में रिश्वत ली. इसके बाद जब पीड़ित ने इस संबंध में उससे शिकायत की तो उसने रिश्वत की राशि लौटा भी दी.