हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में उखेड़ा की बीमारी के चलते खराब हुई फसल का कृषि विभाग ने जारी किया मुआवजा - agriculture Dept released compensation Sirsa

सिरसा में उखेड़ा की बीमारी के चलते हुए खराब हुई रबी की फसल का मुआवजा कृषि विभाग ने जारी कर दिया है. काफी किसानों के खातों में पैसे डाल दिए गए हैं. वहीं जिनके खाते में पैसे अभी नहीं आए हैं. उनके भी खाते में आने वाले कुछ दिनों में डाल दिया जएगा.

agriculture Dept compensation Sirsa
सिरसा कृषि विभागमुआवजा

By

Published : Mar 27, 2021, 2:19 PM IST

सिरसा:जिले में किसानों को बड़ी राहत मिली है. सिरसा जिले में कृषि विभाग ने उखेड़ा की बीमारी के कारण खराब हुई रबी की फसल का मुआवजा जारी कर दिया है. कृषि विभाग द्वारा साल 2019-20 का 285 करोड़ का मुआवजा जारी किया गया है. कृषि विभाग के उपनिदेशक बाबू लाल ने जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें:महेंद्रगढ़: अचानक हुई बारिश से गेहूं की फसल को हुआ नुकसान, किसानों ने मांगा मुआवजा

सिरसा में कृषि विभाग के उप निदेशक बाबू लाल ने बताया कि उखेड़ा की बीमारी के कारण सिरसा जिले के किसानों की रबी की फसल खराब हुई थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत किसानों को 285 करोड़ रुपये का मुआवजा जारी किया गया है. जिसमें से काफी किसानों के खातों में मुआवजा दे दिया गया है और बाकि किसानों के खातों में आने वाले कुछ दिनों में मुआवजा भेज दिया जायेगा.

सिरसा में उखेड़ा की बीमारी के चलते खराब हुई फसल का कृषि विभाग ने जारी किया मुआवजा, किसानों के खाते में डाले 285 करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें:सिस्टम की मार! एक साल पहले हुई थी फसल खराब, अब तक किसानों को नहीं मिला मुआवजा

उप निदेशक बाबू लाल ने बताया कि 285 करोड़ रुपये का मुआवजा किसानों को मिल चुका है. कुछ एक किसानों के खाते में पैसे आ गए है. जिनके नहीं आये हैं उन किसानों के 3-4 दिन में पैसे आ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details