हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि कानून किसानों के हितों में है लेकिन किसान समझने को तैयार नहीं: कंवरपाल गुर्जर - कंवरपाल गुर्जर किसान आंदोलन

कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सरकारी की तरफ से किसानों को समझाने की पूरी कोशिश की जा रही है लेकिन वो समझने को तैयार नहीं है.

sirsa Kanwarpal Gurjar
कृषि कानून किसानों के हितों में है लेकिन किसान समझने को तैयार नहीं: कंवरपाल गुर्जर

By

Published : Feb 28, 2021, 7:16 AM IST

Updated : Feb 28, 2021, 7:25 AM IST

सिरसा: प्रदेश के शिक्षा मंत्री शनिवार शाम को सिरसा पहुंचे और यहां उन्होंने नेता और पूर्व विधायक मक्खनलाल सिंगला के कार्यालय में किसानों के साथ बैठक की. किसानों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि कृषि कानून किसानों के हित में है. कृषि कानून के विरोध में जो आंदोलन हो रहा है उसमें सिर्फ हरियाणा और पंजाब के ही किसान है.

ये भी पढ़ें:सिरसा में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को किसानों ने दिखाए काले झंडे

कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि किसानों को गुमराह किया जा रहा है और उनके दिमाग में एक वहम बिठा दिया गया है कि ये कृषि कानून उनके हित में नहीं हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है क्यों सरकार ने जो कानून बनाए हैं वो सोच-समझकर ही बनाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ना तो एमएसपी खत्म की जाएगी न ही मंडियां.

कृषि कानून किसानों के हितों में है लेकिन किसान समझने को तैयार नहीं: कंवरपाल गुर्जर

ये भी पढ़ें:अपील बेअसर! जींद में महिला किसान ने तीन एकड़ फसल नष्ट की

कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सरकारी की तरफ से किसानों को समझाने की पूरी कोशिश की जा रही है लेकिन वो समझने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि किसानों को समझने की जरुरत है कि ये कृषि कानून किसानों के हक में हैं और उन्हें भविष्य में इससे फायदा ही होगा.

Last Updated : Feb 28, 2021, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details