हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में 50 से 60 रुपए में मिल रहा एक प्याज, जानिए क्यों है खास - सिरसा में बिक रहा कजाकिस्तानी प्याज

सिरसा में इन दिनों कजाकिस्तानी और अफगानिस्तानी प्याज बिक रहे हैं. मंडी में जहां देसी प्याज 90 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ ये विदेशी प्याज उससे 8 से 10 रुपए प्रति किलो सस्ते मिल रहे हैं.

afghan onion in sirsa
किचन में 'विदेशी' तड़का

By

Published : Dec 13, 2019, 3:32 PM IST

Updated : Dec 14, 2019, 5:59 PM IST

सिरसा: प्याज के दाम कम होने का नाम नही ले रहे हैं, तेजी से बढ़ते प्जाय के दाम की वजह से प्याज अब ज्यादातर किचन से गायब हो रहा है. वहीं सिरसा में प्याज की मार को कम करने के लिए बाजारों में विदेशी प्याजा लाया गया है. जो देसी प्याज से कम दाम में बिक रहा है.

सिरसा की मंडियों में बिक रहा विदेशी प्याज
सिरसा में इन दिनों कजाकिस्तानी और अफगानिस्तानी प्याज बिक रहे हैं. मंडी में जहां देसी प्याज 90 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ ये विदेशी प्याज उससे 8 से 10 रुपए प्रति किलो सस्ते मिल रहे हैं.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट.

कजाकिस्तान और अफगानिस्तान से आया है प्याज
अगर इस विदेशी प्याज की बात करें तो इसका रंग और साइज देसी प्याज के मुकाबले बहुत अलग है. इसका रंग हल्का पीला है और साइज में इसका एक प्याज 500 ग्राम से ज्यादा का है. वहीं लोगों की माने तो ये इनमें बिलकुल भी स्वाद नहीं है. बावजूद इसके लोग मजबूरी में इसे खरीद रहे हैं.

ये भी पढ़िए:भिवानी के किसानों के लिए राहत की बारिश, फसलों को होगा फायदा

लोग मजबूरी में ले रहे विदेशी प्याज

वहीं दुकानदारों ने बताया कि वो पहले मंडी में 4 से 5 बोरी प्याज लाकर बेचा करते थे, लेकिन अब एक बोरी प्याज भी मुश्किल से बिक रहा है. जहां पहले लोग किलो दो किलो प्याज लेते थे अब वो ही लोग 250 से 500 ग्राम प्याज ले जा रहे हैं.

Last Updated : Dec 14, 2019, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details