सिरसा: बरनाला रोड स्थित कोर्ट परिसर में महिला पुलिसकर्मी द्वारा वकील के साथ की गई बदतमीजी व मारपीट के रोष स्वरूप वकीलों ने वर्क संस्पेड (advocates work suspended in sirsa) कर दिया. इससे कोर्ट में अलग-अलग केसों के लिए आने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सेशन कोर्ट में वकील ठाकुर जांगड़ा किसी मामले में पैरवी के लिए गया था. इस दौरान मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी गुरमीत कौर ने वकील के साथ बदतमीजी की.
आरोप है कि वकील का काॅलर पकड़ा गया और थप्पड़ भी मारा गया. इसी के विरोध में वकीलों ने बार रूम में बैठक की और इसके बाद नो-वर्क डे घोषित कर दिया गया. वकीलों ने महिला पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की मांग की है.