सिरसा:चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय परिसर में दिव्यांगो के लिए कृत्रिम अंग वितरण का प्रोग्राम किया गया. इस प्रोग्राम में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरित किए.
इस दौरान सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं. प्रसाशन और एलिम्को कम्पनी के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 1389 लाभार्थियों को करीब डेढ़ करोड़ लागत के कृत्रिम अंग वितरित किए गए.
दिव्यांगों के लिए केंद्र सरकार चला रही है योजनाएं
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि दिव्यांगों के लिए नई-नई योजनाएं केंद्र सरकार ने शुरू की हैं. देश की उन्नति में दिव्यांगों का भी महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले पैरा ओलंपिक खेलों में देश के चार मेडल दिव्यांगों ने जीते थे.