सिरसा:पिछले कई समय से सिरसा अनाज मंडी में चोरी की घटनाएं हो रही हैं. आए दिन किसी ना किसी दुकान में चोरी हो जाती है. आढ़ती एसोसिएशन द्वारा प्रशासन को इसके बारे में काफी बार अवगत भी करवाया गया, लेकिन प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की कार्रवाई अभी तक नहीं की गई.
अगर आंकड़ों की बात की जाए तो साल 2018 से लेकर 2021 मई तक कुल 8 दुकानों से 631 फसलों की बोरियां चोरी हो चुकी हैं और हर बार चोरी के बाद एसोसिएशन द्वारा शिकायत दी जाती है. प्रशासन शिकायत तो ले लेता है, लेकिन कार्रवाई आज तक नहीं हुई. यही कारण रहा कि 7 जून को आढ़ती एसोसिएशन ने एसपी को ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढे़ं-न ओटीपी मांगा, न फोन किया, 45 लोगों के खाते से ये जुगाड़ लगाकर निकाल लिए 35 लाख रुपये
आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान हरदेव सरकारिया ने बताया की पिछले 3-4 सालों से अनाज मंडी में लगातार चोरियां हो रही हैं. हर बार चोरी होने के बाद प्रशासन को शिकायत दी जाती है, लेकिन प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.