हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में गेहूं की पेमेंट न मिलने से परेशान आढ़तियों ने दिया धरना - आढ़ती सिरसा प्रदर्शन

सिरसा में आढ़तियों ने सरकार के खिलाफ धरना दिया. आढ़ती गेहूं की पेमेंट न मिलने से परेशान है. उन्होंने पेमेंट देने के लिए सरकार को तीन दिन का समय दिया है.

adhati protest in sirsa for their payment
adhati protest in sirsa for their payment

By

Published : Jul 13, 2020, 3:12 PM IST

सिरसा: जिले में पेमेंट न मिलने से आढ़तियों ने अनाज मंडी में धरना शुरू कर दिया है. ये धरना हरियाणा सरकार के खिलाफ सांकेतिक हड़ताल के रूप में किया गया है. आढ़तियों ने इस मौके पर हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

आढ़तियों ने कहा कि सरकार ने जो आढ़तियों की गेहूं तो खरीद ली, लेकिन उसके पेमेंट अभी तक नहीं दिए हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की पेमेंट तो मिल चुकी है. आढ़ती और मजदूरों को उनकी पेमेंट नहीं मिली है, जिससे उनको आर्थिक परेशानी हो रही है.

सिरसा में पेमेंट न मिलने से आढ़तियों ने दिया धरना, देखें वीडियो

आढ़तियों ने हरियाणा सरकार को पेमेंट देने के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया और हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे.

आढ़ती महावीर शर्मा ने बताया कि गेहूं के सीजन खत्म हुए डेढ़ महीने हो चुके हैं, लेकिन सरकार ने आढ़तियों को दामी और मजदूरों की मजदूरी नहीं दी. उन्होंने कहा कि सरकार पर सिरसा की अनाज मंडी में आढ़तियों की 5 करोड़ रुपये की दामी और मजदूरों की करीब ढाई करोड़ रुपये की लेबर का बकाया राशि बाकी है.

ये भी पढ़ें- भिवानी: नाराज फिजिकल एजुकेशन के टीचरों ने रिजल्ट रिवाइज करने की मांग की

उन्होंने कहा कि जब इस मामले में आढ़ती खरीद एजेंसियों से संपर्क करते है तो वे उच्च अधिकारियों द्वारा पेमेंट नहीं करने की बात करते है. उन्होंने कहा कि पेमेंट नहीं मिलने के कारण उनके सामने आर्थिक तंगी की स्थिति पैदा हो गई है. उन्होंने सरकार को पेमेंट देने के लिए तीन दिन का समय दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details