सिरसाः आढ़ती एसोसिएशन के आह्वान पर आज सिरसा मंडी पूरी तरह से बंद है. कपास की सरकारी खरीद आढ़तियों के माध्यम से नहीं किए जाने को लेकर आढ़तियों ने हड़ताल का आह्वान किया है. आढ़तियों कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो ये एक दिन की सांकेतिक हड़ताल अनिश्चितकाल के लिए भी जारी करने का भी फैसला भी लिया जा सकता है.
आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान हरदीप सरकारिया ने बताया कि सरकार द्वारा कपास की सीधी खरीद आढ़ती के माध्यम से करने के बजाय सीधे सीसीआई द्वारा खरीद करने का फैसला लिया है, जो सरासर आढ़तियों के साथ अन्याय है. उन्होंने कहा कि सरकार की केंद्रीय खरीद एजेंसियां दोहरे मापदंड अपना रही है.
सरकार से नाराज आढ़ती एसोसिएशन गेहूं की खरीद के समय सरकारी खरीद केंद्रीय खरीद एजेंसियां आढ़तियों के माध्यम से करती हैं, जबकि कपास की खरीद आढ़तियों के माध्यम से खरीदने की बजाय सीसीआई द्वारा सीधे की जा रही है, जिससे सीधे-सीधे आढ़तियों का व्यापार ठप हो जाएगा.
साथ ही उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने गेहूं के सीजन में देरी से पेमेंट के लिए ब्याज देने का वादा किया था, लेकिन सरकार ब्याज देने में भी आनाकानी कर रही है. उन्होंने कहा कि लस्टर लोस के नाम पर भी किसानों की भरपाई करने का वादा सरकार ने किया था, लेकिन ये भी पूरा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल अनिश्चितकालीन हड़ताल में भी बदल सकती है.
ये भी पढ़ें- 'हरियाणा के चक्रव्यूह' में गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक से खास बातचीत