हरियाणा

haryana

सिरसा में होली के दिन हुड़दंग किया तो होगी ठोस कार्रवाई

By

Published : Mar 27, 2021, 8:02 PM IST

सिरसा पुलिस होली के त्यौहार पर हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखेगी. सिरसा डीएसपी संजय कुमार ने कहा कि सड़कों पर हुड़दंग मचाने वाले लोगों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की जाएगी.

होली के दिन हुड़दंगबाजी करने पर होगी कार्यवाही
होली के दिन हुड़दंगबाजी करने पर होगी कार्यवाही

सिरसा: होली के पर्व को लेकर सिरसा पुलिस ने शहर में अलर्ट जारी किया है. सिरसा पुलिस अब होली के त्यौहार पर हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखेगी. सिरसा डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि होली के त्यौहार को लेकर कुछ लोग सड़कों पर हुड़दंग मचाते है. जिस पर सिरसा पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी. उन्होंने कहा की ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ठोस कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें- होली खेलने पर लगी रोक से लोगों में नाराज़गी, सरकार से पूछा- चुनाव में कोरोना कहां गया था?

डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि होली के पर्व को लेकर सिरसा पुलिस प्रशासन द्वारा अलर्ट हो चुका है. सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर होली का त्यौहार मनाने पर पाबन्दी लगाई है. इसलिए लोग अपने घरों में रहकर ही होली का त्यौहार मनाए. उन्होंने कहा कि जो लोग होली के त्यौहार पर बाहर निकलें वो मास्क का जरूर प्रयोग करें.

उन्होंने कहा की होली के दिन किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने नही दिया जाएगा और हुड़दंग करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद प्रशासन ने होली के चलते जिले में लागू की धारा 144, फीका रहेगा त्यौहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details