सिरसा: गांव कुम्हारिया में हुए महिला की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया की महिला की हत्या करना वाला उसका भतीजा ही है जिसने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है.
पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या करने के बाद आरोपी पवन अपने घर में चुपचाप बैठा रहा, तो वहीं उसका दोस्त संदीप इस मामले में अपडेट लेने के लिए ग्रामीणों के साथ महिला के शव को ढूंढने में लगा रहा. लेकिन जब मैना देवी का शव मिल गया तो दोनों घबरा गए थे और अपने घर में ही छुपकर बैठ गए.
वहीं पुलिस ने मृतका के सोने का लॉकेट चोरी होने के मामले में जांच पड़ताल शुरू की तो पता लगा कि पवन और संदीप नशे के आदी है जिसके बाद पुलिस को इन दोनों पर शक हुआ था फिर इन्हें हिरासत में लिया गया. पुलिस पूछताछ में पवन ने कबूला की उसने और उसके दोस्त ने मिलकर मैना देवी की हत्या की है.