हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: हरियाणा रोडवेज की बस तलवाडा खुर्द के पास हुई हादसे का शिकार, कोई हताहत नहीं - तलवाडा खुर्द बस हादसा

सिरसा से तलवाडा खुर्द जा रही एक हरियाणा रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई लेकिन इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

sirsa bus accident
हरियाणा रोडवेज की बस तलवाडा खुर्द के पास हुई हादसे का शिकार

By

Published : Mar 7, 2021, 1:30 PM IST

सिरसा: रविवार को हरियाणा रोडवेज की बस बड़े हादसे का शिकार होते-होते बाल-बाल बची. दरअसल एक बस सिरसा से तलवाडा खुर्द जाते समय अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से जा टकराई. गनिमत ये रही की इस बस में ज्यादा लोग सवार नहीं और इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें:अलीगढ़ में हरियाणा रोडवेज बसों की आमने-सामने टक्कर, 5 यात्रियों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

बस परिचालक विजय कुमार ने बताया कि निर्माणाधीन सड़क के पर मिट्टी के ढेर लगे हुए थे और जब परिचालक मिटी के ढेर से थोड़ी सी साइड कर बस को निकालने लगा तो सड़क के बरम कच्चे होने की वजह से बस तिरछी होती हुई नीचे खेत में उतर गई.

ये भी पढ़ें:हिसार-दिल्ली बाईपास पर पलटी हरियाणा रोडवेज, बड़ा हादसा टला

गनिमत रही की बस का हिस्सा सड़क के साथ लग जाने से वो पलटी नहीं और कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ. इतना ही नहीं बल्कि जहां बस खेतों में नीचे उतरी वहां एक पेड़ के साथ भी जा टकराई लेकिन किसी को भी खरोंच तक नहीं आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details