सिरसा:इनेलो पार्टी सिरसा जिले की पंचायत चुनावों के नतीजों से उत्साहित है. पार्टी के प्रधान महासचिव और विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Chautala) ने कहा कि पंचायत और जल्द होने वाले जिला परिषद चुनावों के नतीजों का असर लोकसभा चुनावों में भी देखने को मिलेगा. उन्होंने इनेलो समर्थित सरपंचों को बधाई दी.उनसे गांव के विकास के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा. एमएलए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अब डेढ़ वर्ष का ही समय बचा है. इनेलो लोकसभा चुनाव बड़ी मजबूती से लड़ेगी.
इनेलो समर्थित सरपंच आज इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला के निवास पर पहुंचे थे. यहां पर अभय सिंह चौटाला ने सभी सरपंचों को बधाई देते हुए कहा कि सिरसा जिले में सबसे ज्यादा इनेलो समर्थित सरपंचों की जीत हुई है. उन्होंने दावा किया कि जिला परिषद चुनाव के नतीजे भी इसी के अनुरुप ही आऐंगे. उन्होंने इनेलो के 24 में से 20 प्रत्याशियों के चुनाव जीतने का दावा किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन चुनावों में भाजपा के सिंबल पर लड़े नौ प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई.