सिरसा:कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. पिछले 36 दिनों से किसान हरियाणा-दिल्ली के सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के प्रदर्शन का विपक्षी पार्टियां भी समर्थन कर रही हैं. अब इसमें इनेलो भी शामिल हो गई है.
सिरसा के इनेलो कार्यालय में इनेलो किसान सेल की जिला स्तरीय बैठक के बाद इनेलो के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के विधायक अभय चौटाला ने ऐलान किया है कि वो 7 जनवरी को 500 ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ टिकरी बॉर्डर पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी शुरू से ही किसान आंदोलन के समर्थन में किसानों के साथ खड़ी है और आगे जो भी उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी. किसानों के साथ देने में पीछे नहीं हटेंगे.
सरकार कर ही भ्रम पैदा करने की कोशिश: अभय चौटाला
कृषि कानूनों को लेकर दो मुद्दों पर बनी सहमति पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केवल सरकार ने कहा है कि दो मुद्दों पर सहमति बनी है. जबकि किसी भी किसान संगठन ने सहमति को लेकर बयान नहीं दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर इस मुद्दे को लटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानों से बातचीत में लंबा समय ले रही है. जो प्रमाणित कर रहा है कि वो भ्रम की स्थिति पैद कर रही है.
ये भी पढ़ें:राजस्थान के किसानों का फूटा गुस्सा, बैरिकेड तोड़ हरियाणा सीमा में किया प्रवेश
सरकार करना चाहती है किसान आंदोलन को कमजोर: अभय चौटाला
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भ्रम की स्थिति पैदा करते हुए आंदोलन को कमजोर करना चाहती है. इस मुद्दे का एक ही समाधान है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को रद्द करे. बता दें कि, सरकार और किसानों के बीच कृषि कानूनों को लेकर 30 दिसंबर को सातवें दौर की बैठक हुई. जिसमें सरकार ने किसानों के चार में से दो मांगों को मान लिया है. वहीं दो मांगों पर चर्चा करने के लिए सरकार किसानों को 4 जनवरी को फिर से बुलाया है.