सिरसा: हरियाणा में एक बार फिर से चुनावी माहौल आ गया है. ऐलनाबाद उपचुनाव (ellenabad by election) की तारीख घोषित कर दी गई है. ऐलनाबाद उपचुनाव 30 अक्टूबर को होंगे. जबकि वोटों की गिनती 2 नवंबर को की जाएगी. ऐलनाबाद सीट पर चुनाव की तारीख का एलान होते ही सभी पार्टियां भी रणनीति बनाने में जुट गई हैं. अब इनेलो ने ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है.
रविवार को सिरसा में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की अध्यक्षता में इनेलो की अहम बैठक हुई. इस बैठक में फैसला लिया गया कि ऐलनाबाद उपचुनाव में इनेलो की ओर से अभय सिंह चौटाला चुनाव लड़ेंगे. रविवार को सिरसा के गांव चौपटा में इनेलो की बैठक में ओम प्रकाश चौटाला ने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की. इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी व अन्य इनेलो नेता भी बैठक में मौजूद रहे.
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने बताया कि उस समय भी मैंने मेरे क्षेत्र की जनता से सलाह की तो जनता ने कहा कि आप इन तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जो फैसला लेंगे हम आपके साथ हैं. उस समय भी मैंने आमजन व अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर इस्तीफा दिया था. अब जब चुनाव आयोग द्वारा ऐलनाबाद में उपचुनाव की घोषणा की गई तो फिर से मैंने ये ऐलनाबाद की जनता पर छोड़ दिया कि अब किस उम्मीदवार को चुनकर भेजेंगे.