सिरसा: इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में हुए रजिस्ट्री घोटाले के पाप और झूठ को छिपाने के लिए दुष्यंत बार-बार सफाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुष्यंत के महकमों में एक के बाद एक घोटाले उजागर हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि शराब घोटाला हो या इसके बाद गुरुग्राम का रजिस्ट्री घोटाला दोनों महकमें उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास ही हैं. अभय सिंह चौटाला ने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपनी कुर्सी बचाने के लिए जांच करवाने से बच रहे हैं.
अभय चौटाला ने गठबंधन की सरकार को बताया लुटेरों का गिरोह, देखें वीडियो अगर इस मामले में उच्च स्तरीय जांच होती है तो सरकार में शामिल कई लोगों का जेल में जाना तय है. उन्होंने गठबंधन सरकार को लुटेरों का गिरोह करार दिया. अभय चौटाला ने सिरसा में टिड्डी दल के आक्रमण को लेकर भी सरकार को विफल करार दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार अगर सही समय पर उचित कदम उठाती तो किसानों को नुकसान नहीं झेलना पड़ता.
ये भी पढ़ें- कागजों में घूम रहा है जींद की जनता का भाखड़ा नहर से पानी पीने का सपना
सरकार की विफलता की वजह से टिड्डी दल का खतरा अभी भी बना हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो लगातार मजबूत हो रही है. भविष्य में होने वाले बरोदा उपचुनाव में जनता सरकार और सरकार में शामिल दूसरी पार्टियों को सबक सिखाने का काम करेगी. गठबंधन का प्रत्याशी उपचुनाव में जमानत भी नहीं बचा पाएगा.