सिरसा: इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने डबवाली रोड स्थित कार्यालय में कार्यकर्ताओं को पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आगामी 3 मार्च को सुबह 10 बजे ऐलनाबाद की नई अनाज मंडी में होने वाली किसान महापंचायत के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की.
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मेरे पास नौजवान युवक आए थे, जो काफी समय से किसान आंदोलन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने आकर कहा कि मैंने अपना इस्तीफा देकर आंदोलन को मजबूत करने का काम किया है. इसलिए हम आपको सम्मानित करना चाहते हैं.
अभय चौटाला ने सरकार पर निशाना साधा. अभय चौटाला ने कहा कि उन युवाओं ने 3 मार्च को किसान महापंचायत का आयोजन किया है. और मैं उसमें जाऊंगा. अशोक तंवर की नई पार्टी पर अभय चौटाला ने कहा कि ये एक प्रजातन्त्र है. कोई भी यहां अपनी पार्टी बना सकता है. बढ़ते पेट्रोल और महंगाई पर अभय ने कहा कि खाली पेट्रोल का दाम नहीं बढ़े, बल्कि रसोई गैस के दाम भी बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'देश के अंदर अघोषित इमरजेंसी, जो भी इनके खिलाफ बोलता है उसके यहां छापे पड़ जाते हैं'
अभय चौटाला ने कहा कि अगर इंडियन ऑयल कंपनी ना बेची जाती तो पेट्रोल के रेट ना बढ़ते. प्रधानमंत्री देश को बेच बेचने में लगा हुआ है तो देश को बेचने के लिए किसान की जमीन को कैसे बिकवाया जाए उसके लिए तीन कानून बनाए. जेजेपी पर प्रहार करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि पहले तो वो कहते थे कि अगर किसानों पर आंच आई तो वो सत्ता को छोड़ देंगे. उन्होंने तो डिमांड की थी कि पीपली लाठीचार्ज की इंक्वारी हो, लेकिन क्या जांच हुई?