हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: अभय चौटाला ने पत्रकारों के सामने किए इस्तीफे पर हताक्षर - अभय चौटाला खबर

अभय सिंह चौटाला ने अपने इस्तीफे पर हस्ताक्षर करते हुए हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के पास भिजवा दिया, जिसमें कहा गया है कि यदि 26 जनवरी तक केंद्र सरकार अपने तीनों कृषि कानूनों को वापस न ले तो उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाए.

Abhay Chautala signs resignation in front of media
अभय चौटाला ने पत्रकारों के सामने किए इस्तीफे पर हताक्षर

By

Published : Jan 11, 2021, 3:33 PM IST

सिरसा: तीनों कृषि कानूनों के विरोध में और किसानों के समर्थन में हरियाणा विधानसभा से इस्तीफे की घोषणा करने वाले इनेलो नेता और ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला किसान जनजागरण अभियान के तहत अपने हलके के विभिन्न गांवों में लोगों के बीच पहुंचे. अभय चौटाला ने यहां मौजूद ग्रामीणों और पत्रकारों के सामने इस्तीफे पर हस्ताक्षर किए.

इस दौरान इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि उनके इस्तीफा देने के बाद हरियाणा विधानसभा से इस्तीफा देने वालों की झड़ी लग जाएगी. उन्होंने कहा कि इस दौरे के दौरान ग्रामीण उनसे कह रहे हैं कि उनके इस्तीफा देने से ही सही मायने में चौधरी देवीलाल की विरासत आगे बढ़ेगी, क्योंकि चौधरी देवीलाल ने भी जनता और किसानों का हमेशा साथ दिया है और सरकार द्वारा लिए गए जनवरोधी फैसलों के खिलाफ आवाज उठाई है.

अभय चौटाला ने पत्रकारों के सामने किए इस्तीफे पर हताक्षर

ये भी पढ़ें:किसानों के समर्थन में INLD विधायक अभय चौटाला ने विधानसभा अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा

अभय सिंह चौटाला ने अपने इस्तीफे पर हस्ताक्षर करते हुए हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के पास भिजवा दिया, जिसमें कहा गया है कि यदि 26 जनवरी तक केंद्र सरकार अपने तीनों कृषि कानूनों को वापस न ले तो उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details