हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कम अंतर से जीत के बाद बीजेपी पर बरसे अभय चौटाला, पैसे बांटने का लगाया आरोप

हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव (Ellenabad by poll) में इनेलो के अभय चौटाला (Abhay Chautala) ने जीत दर्ज की है. अभय चौटाला ने इसे किसानों की जीत बताया. साथ ही उन्होंने भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर मशीनरी का दुरूपयोग करने का भी आरोप लगाया.

abhay chautala
abhay chautala

By

Published : Nov 2, 2021, 8:13 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 8:52 PM IST

सिरसा:ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellenabad by poll) में इनेलो के अभय चौटाला (Abhay Chautala) ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के उम्मीदवार गोविंद कांडा (govind kanda) को 6 हजार से अधिक मतों से हराया है, लेकिन बड़ी बात यह है कि तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के उम्मीदवार पवन बेनीवाल अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए. वहीं जीत दर्ज करने के बाद अभय चौटाला ने इसे किसानों की जीत बताया. साथ ही उन्होंने भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर मशीनरी का दुरूपयोग करने का भी आरोप लगाया.

अभय चौटाला ने कहा कि ये जीत मेरी नहीं बल्कि तीन कृषि काले कानूनों के खिलाफ किसानों की जीत है. किसान, मजदूर व आमजन के सहयोग व आशीर्वाद से ऐलनाबाद उपचुनाव में उनके मत-प्रतिशत के साथ-साथ वोटों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई जिसके कारण उनकी इस उपचुनाव में जीत हुई. किसानों को हराने के लिए भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार द्वारा जमकर सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया गया, मतदाताओं की बोली लगाकर खुल्लमखुल्ला पैसा बांटा गया और सरेआम हॉर्स ट्रेडिंग की गई, बावजूद इसके सरकार हारी और जीत किसानों की हुई.

कम अंतर से जीत के बाद बीजेपी पर बरसे अभय चौटाला, पैसे बांटने का लगाया आरोप

ये भी पढ़ें-ऐलनाबाद उपचुनाव: अपने गढ़ में भी खिसक रही इनेलो की जमीन? हारकर भी मजबूत हुआ बीजेपी गठबंधन

उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री में थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो उन्हे तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर जाएंगे और इस जीत को किसानों को समर्पित करेंगे. अब की बार दो नहीं तीन दिवाली मनाई जाएंगी. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पहला ऐसा चुनाव देखा है जिसमें मौजूदा सरकार ने चुनाव जीतने के लिए अनैतिकता की सारी हदें पार कर दी.

उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग और हॉर्स ट्रेडिंग न करती तो हमारी 30 हजार मतों से ज्यादा की जीत होती. कांग्रेस और भाजपा दोनों पिछले सात सालों से मिले हुए हैं और मिलकर हरियाणा प्रदेश को गर्त में मिला दिया है. इससे बड़ा उदाहरण और क्या होगा कि यह उपचुनाव भी दोनों पार्टियों ने साथ मिलकर लड़ा है और कांग्रेस ने ग्रामीण व शहरी इलाकों में बने बूथों पर अपना वोट भाजपा को दिलवाया जिस कारण उनका आंकड़ा ज्यादातर बूथों पर दहाई में ही सिमट गया. जिस कारण पिछली बार 35 हजार वोट लेने वाली कांग्रेस आज जमानत भी नहीं बचा पाई है.

ये भी पढ़ें-ऐलनाबाद उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी से कांटे की टक्कर में जीते अभय चौटाला, जीत का अंतर घटा

अभय चौटाला ने कहा कि हमने चुनाव के दौरान भाजपा सरकार द्वारा पैसा बांटने और सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करने की 15 शिकायतें चुनाव आयोग में की थी, लेकिन चुनाव आयोग ने उस पर कोई संज्ञान नहीं लिया. अगर चुनाव आयोग हमारी शिकायतों पर संज्ञान ले लेता तो भाजपा उम्मीदवार की जमानत जब्त होती. किस तरह से भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने मशीनरी का दुरूपयोग किया, खुला पैसा बांटा गया और हॉर्स ट्रेडिंग हुई इसकी निष्पक्ष जांच सिटिंग जज द्वारा की जाए ताकि दोबारा से सरकार इस तरह का नंगा नाच न कर सके.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat

Last Updated : Nov 2, 2021, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details