सिरसा:ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellenabad by poll) में इनेलो के अभय चौटाला (Abhay Chautala) ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के उम्मीदवार गोविंद कांडा (govind kanda) को 6 हजार से अधिक मतों से हराया है, लेकिन बड़ी बात यह है कि तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के उम्मीदवार पवन बेनीवाल अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए. वहीं जीत दर्ज करने के बाद अभय चौटाला ने इसे किसानों की जीत बताया. साथ ही उन्होंने भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर मशीनरी का दुरूपयोग करने का भी आरोप लगाया.
अभय चौटाला ने कहा कि ये जीत मेरी नहीं बल्कि तीन कृषि काले कानूनों के खिलाफ किसानों की जीत है. किसान, मजदूर व आमजन के सहयोग व आशीर्वाद से ऐलनाबाद उपचुनाव में उनके मत-प्रतिशत के साथ-साथ वोटों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई जिसके कारण उनकी इस उपचुनाव में जीत हुई. किसानों को हराने के लिए भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार द्वारा जमकर सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया गया, मतदाताओं की बोली लगाकर खुल्लमखुल्ला पैसा बांटा गया और सरेआम हॉर्स ट्रेडिंग की गई, बावजूद इसके सरकार हारी और जीत किसानों की हुई.
ये भी पढ़ें-ऐलनाबाद उपचुनाव: अपने गढ़ में भी खिसक रही इनेलो की जमीन? हारकर भी मजबूत हुआ बीजेपी गठबंधन
उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री में थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो उन्हे तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर जाएंगे और इस जीत को किसानों को समर्पित करेंगे. अब की बार दो नहीं तीन दिवाली मनाई जाएंगी. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पहला ऐसा चुनाव देखा है जिसमें मौजूदा सरकार ने चुनाव जीतने के लिए अनैतिकता की सारी हदें पार कर दी.