हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ओपी धनखड़ के महंगाई वाले बयान पर अभय चौटाला ने कसा तंज, कही ये बात - abhay chautala news

अभय चौटाला ने महंगाई पर दिए ओपी धनखड़ के बयान पर तंज कसा है. चौटाला ने कहा कि अच्छा है ये ऐसे बयान दे रहे हैं, क्योंकि इससे जो थोड़ बहुत लोग बीजेपी से जुड़े हैं वो भी अपने आप दूरी बना लेंगे.

abhay chautala reaction on op dhankhar statement
abhay chautala reaction on op dhankhar statement

By

Published : Feb 28, 2021, 4:01 PM IST

सिरसा:इनेलो नेता अभय चौटाला आज सिरसा अपने निवास स्थान पहुंचे. यहां लगभग 200 लोगों ने इनेलो पार्टी को ज्वाइन किया. अभय चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. साथ ही अपने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि 3 मार्च को ऐलनाबाद में किसान महापंचायत होगी, उसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग जरूर लें.

ओपी धनखड़ पर चौटाला ने कसा तंज

इनेलो नेता अभय चौटाला ने ओम प्रकाश धनखड़ के बयान को लेकर कहा कि हमने तो अभी तक मॉडल्स को कैटवॉक करते हुए देखा था, लेकिन इसने तो सरकारी पैसे पर डाका डालने के लिए पशुओं की कैटवॉक करवा दी. मेलों का आयोजन किया जाता था मेलों के नाम पर पैसा लेते थे.

ओपी धनखड़ के महंगाई वाले बयान अभय चौटाला ने कसा तंज, कही ये बात

ये भी पढ़ें-अंबाला में हर शनिवार को जनता दरबार लगाएंगे गृह मंत्री अनिल विज

उन्होंने कहा की ये कहता था की महंगाई जरूरी है उससे कोई पूछने वाला हो कि तुम लोग जब सत्ता में आए थे तो ये कहकर आए थे कि क्या हम महंगाई बढ़ाएंगे. अभय चौटाला ने कहा महंगाई बढ़ेगी तो अर्थव्यवस्था ठीक होगी. इस तरह के बयान आए तो और भी अच्छा है, क्योंकि जो भाजपा के साथ थोड़े बहुत लोग जुड़े थे वो भी अपने आप दूरी बना लेंगे.

ये भी पढे़ं-अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम- ओपी धनखड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details