हरियाणा

haryana

By

Published : Feb 7, 2020, 9:46 PM IST

ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार के कार्यकाल पर अभय चौटाला का तंज, '100 दिनों में बोले गए 101 झूठ'

अभय चौटाला ने कहा कि सरकार ने अपने 100 दिन के कार्यकाल में प्रदेश के लोगों के साथ विश्वासघात किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 101 काम नहीं बल्कि 100 दिन में 101 बार झूठ बोला है.

abhay chautala on hundred days of haryana government
हरियाणा सरकार के कार्यकाल पर अभय चौटाला का तंज

सिरसा: पूर्व नेता प्रतिपक्ष और इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने सरकार के 100 दिन में 101 काम करने के दावे पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 101 काम नहीं बल्कि 100 दिन में 101 बार झूठ बोला है.

सिरसा में प्रेस वार्ता करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि सरकार ने अपने 100 दिन के कार्यकाल में प्रदेश के लोगों के साथ विश्वासघात किया है, साथ ही उन्होंने बीजेपी और जेजीपी पर अपना वादा पूरा नहीं करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने जेजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि जिस तरह की भाषा उप मुख्यमंत्री ने दिल्ली चुनाव प्रचार में प्रयोग की है, उससे लगता है कि जेजेपी का शीघ्र बीजेपी में विलय हो सकता है.

हरियाणा सरकार के कार्यकाल पर अभय चौटाला का तंज

ये भी पढ़िए:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पेश किया 100 दिनों का लेखाजोखा, विपक्ष को बताया बेरोजगार

'100 दिनों में बोले गए 100 झूठ'

अभय चौटाला ने कहा कि विधानसभा के पहले सत्र से ही उन्होंने धान घोटाले की जांच करवाने का मुद्दा उठया था, लेकिन सरकार ने अभी तक जांच नहीं करवाई . सरकार ने जांच की बजाय मिल मालिकों से पैसा ऐंठने के लिए मिल मालिकों की फिजिकल वेरिफिकेशन करवाई. उन्होंने कहा कि विभाग के ACS मानते है कि घोटाला हुआ है जबकि सरकार नही मान रही है. साथ ही उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की.

SYL पर अभय चौटाला का बयान
वहीं SYL पर इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि पंजाब सरकार सर्वदलीय बैठक बुला चुकी है. पंजाब की ओर से पानी नहीं दिए जाने का ऐलान किया जा चुका है, जबकि हरियाणा सरकार अब भी सुप्रीम कोर्ट पर मामला डाल रही है. सच तो ये है कि कोर्ट में कोई भी SYL से जुड़ा मामला पैंडिंग नहीं पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details