हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

25 सितंबर को सम्मान दिवस रैली में शुरू होगी तीसरे मोर्चे के गठन की प्रक्रिया- अभय चौटाला

सिरसा में इनेलो प्रधान महासचिव अभय चौटाला (Abhay Chautala INLD leader) ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जींद में 25 सितंबर को सम्मान दिवस रैली के मंच पर तीसरे मोर्चे के गठन (Third Front Formation in Haryana) की प्रक्रिया शुरू होगी.

Abhay Chautala INLD leader
Abhay Chautala INLD leader

By

Published : Sep 16, 2021, 10:40 AM IST

सिरसा: इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला (Abhay Chautala INLD leader) ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 108वीं जयंती पर जींद में 25 सितंबर को सम्मान दिवस रैली (25 September Samman Diwas Rally) का आयोजन होगा. इसी दिन तीसरे मोर्चे (Third Front Formation in Haryana) के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अभय ने कहा कि जींद में होने वाली सम्मान दिवस रैली में सभी रैलियों के रिकॉर्ड टूटेंगे.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस रैली में ये भी संदेश देगी कि वो चौधरी देवीलाल की कल्याणकारी नीतियों और सिद्धांतों के पक्षधर हैं. ना कि उन लोगों के साथ जिन्होंने उनके नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकी हैं. ऐसे लोगों के प्रति प्रदेशवासियों में गुस्सा है और जनता उन्हें बेनकाब करेगी. अभय चौटाला ने बताया कि इस सम्मान दिवस रैली में देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव, जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अबदुल्ला सहित लाखों लोग चौधरी देवीलाल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

उन्होंने कहा कि इस मंच पर इस बार एक ऐसा चेहरा भी पहली बार दिखाई देगा जो हैरान करने वाला होगा. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि सभी नेताओं की एक मंच पर उपस्थिति तीसरे मोर्चे के गठन की प्रक्रिया की शुरूआत करेगी. वहीं इस रैली का पूरे देश में सकारात्मक संदेश भी जाएगा.

मुख्यमंत्री के बदले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि हरियाणा में मुख्यमंत्री बदला भी जाए तो इस बात का कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि प्रदेशवासियों को वर्तमान बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के नेताओं से नफरत है. इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में ये पहली बार देखा है कि प्रदेश की जनता ने सरकार का सामाजिक और राजनीतिक तौर पर बहिष्कार किया है. ऐलनाबाद उपचुनाव पर अभय चौटाला ने कहा कि सरकार इस उपचुनाव को जानबूझ नहीं करवा रही, क्योंकि उसे वहां अपनी हार साफ नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर खुलवाने को लेकर हरियाणा सरकार की बैठक खत्म, हाई पावर कमेटी का हुआ गठन

उन्होंने कहा कि ना तो विधानसभा में कांग्रेस ने ऐलनाबाद उपचुनाव का कोई मुद्दा उठाया और ना ही कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा व रणदीप सुरजेवाला ने इस उपचुनाव से संबंधित कोई बयान जारी किया. जिससे प्रमाणित होता है कि कांग्रेस बीजेपी से मिली हुई है. संयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सितम्बर को भारत बंद का आह्वान किया है. इसपर अभय चौटाला ने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल का एक-एक कार्यकर्ता भारत बंद के इस आह्वान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा. उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया है कि भारत बंद में बढ़-चढ़कर सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details