सिरसा: इंडियन नेशनल लोकदल की परिवर्तन पद यात्रा का सिरसा में आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन ये यात्रा कागदाना गांव से शुरू हुई और दोपहर तक नाथसरी गांव पहुंची. बता दें कि सिरसा जिला में इनेलो की परिवर्तन पद यात्रा 19 दिनों तक रहेगी. इस दौरान अभय चौटाला सिरसा के विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे. नाथसरी गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने साल 2024 में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में इनेलो की सरकार बनने का दावा किया.
शाहबाद से जेजेपी विधायक रामकरण काला ने हरियाणा शुगर फेडरेशन के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. इस सवाल पर इनेलो विधायक अभय चौटाला ने तंज कसते हुए कहा कि रामकरण काला को इस्तीफा देना है तो विधायक पद से इस्तीफा दे. अगर वो किसानों के सच्चे हितैषी हैं तो विधायक पद से इस्तीफा दें. ऐसे चेयरमैन पद से इस्तीफा देकर वो बलि का बकरा ना बनें. इस्तीफा देना है तो किसानों के हक में विधानसभा से इस्तीफा दें.