सिरसा:जब से अशोक अरोड़ा और रामपाल माजरा ने सीएम से मुलाकात की है. तब से चर्चाओं का बाजार गर्म है कि ये दोनों नेता भी इनेलो के बुरे वक्त में बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. हालांकि दोनों नेताओं ने सीएम से हुई मुलाकात को औपचारिक बताया है. वही अभय चौटाला ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अशोक अरोड़ा और रामपाल माजरा के बीजेपी में जाने कि खबरों पर जानें क्या बोले अभय चौटाला - अशोक अरोड़ा
अशोक अरोड़ा और रामपाल माजरा ने मंगलवार देर रात सीएम मनोहर लाल से मुलाकात की थी. सीएम हाउस पर रात 10 बजे के आसपास दोनों नेता सीएम से मिलने पहुंचे थे.
ये सब है फालतू की बात-अभय
जब अभय चौटाला से पूछा गया कि क्या अशोक अरोड़ा और रामपाल माजरा इनेलो का साथ छोड़ने वाले है ? तो इस पर अभय चौटाला ने कहा कि ये सब फालतू की बातें है. अशोक अरोड़ा पहले ही साफ कर चुके हैं, कि वो पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं. जब अशोक अरोड़ा जवाब दे चुके हैं तो उनसे इस तरह के सवाल पूछना फालतू है.
सीएम हाउस में हुई थी मुलाकात
आपको बता दें कि अशोक अरोड़ा और रामपाल माजरा ने मंगलवार देर रात सीएम मनोहर लाल से मुलाकात की थी. सीएम हाउस पर रात 10 बजे के आसपास दोनों नेता सीएम से मिलने पहुंचे थे. तभी से माना जा रहा है कि ये दोनों दिग्गज नेता भी इनेलो को अलविदा कह कर बीजेपी का कमल थाम सकते हैं.