हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'मैं तो पहले से कह रहा था कि हरियाणा में शराब माफिया सक्रिय हैं' - abhay chautala satvinder rana

शराब घोटाले में जेजेपी नेता की गिरफ्तारी के बाद अभय चौटाला ने जेजेपी-बीजेपी सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि बिना सरकार की प्रोटैक्शन के ये बिल्कुल मुमकिन नहीं है. इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

abhay chautala
abhay chautala

By

Published : May 14, 2020, 10:45 PM IST

सिरसा: हरियाणा में लॉकडाउन में हुए शराब घोटाले में जेजेपी नेता सतविंदर राणा की संलिप्तता को लेकर ऐलनाबाद के विधायक अभय चौटाला ने जेजेपी पर कड़ा प्रहार किया है.

अपने बयान में अभय चौटाला ने कहा कि वो काफी समय से कह रहे थे कि हरियाणा में शराब का माफिया सक्रिय है और इस माफिया को जहां सरकार की वहीं एक्साइज डिपार्टमेंट और एक्साइज मिनिस्टर की प्रोटैक्शन हासिल है. इसी के चलते ये माफिया सक्रिय है.

उन्होंने कहा कि इसीलिए सरकार की तरफ से बारी-बारी शराब के ठेके खोलने के प्रयास किए गए, ताकि इस सारे मामले पर लीपापोती की जा सके. वहीं अभय चौटाला ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस सारे मामले में जो भी और लोग शामिल हैं उनका पर्दा भी जल्दी फाश होगा उन्हें ऐसी उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि इस सारे मामले में जननायक जनता पार्टी शामिल है और जेजेपी को सत्ता से बाहर करके इस सारे मामले की जांच कराई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त धान घोटाले, गेहूं घोटाले और सरसो के मामले की जांच भी होनी चाहिए, जिससे एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details