सिरसा: राजनीति में कब क्या हो जाए इसकी जानकारी ना जनता को और ना ही नेताओं को. तभी तो जो नेता कभी एक दूसरे पर सियासी वार किए करते थे. आज वहीं नेता एक दूसरे की सियासत चमकाने में लगे हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं अशोक तंवर और अभय चौटाला की जिन्होंने बीजेपी और कांग्रेस को हराने के लिए हाथ मिला लिया है.
अभय चौटाला को मिला अशोक तंवर का समर्थन
देर शाम अभय चौटाला ने अशोक तंवर से मुलाकात की. जिसके बाद अभय चौटाला ने बताया कि अशोक तंवर और उनका मकसद बीजेपी और कांग्रेस को जीत दर्ज करने से रोकना है. इसके लिए अशोक तंवर ने उनके उम्मीदवारों का समर्थन करने का ऐलान किया है.
अशोक तंवर से मिले अभय चौटाला अशोक तंवर से मिले अभय चौटाला
वहीं अशोक तंवर ने कहा कि वो बीजेपी जैसी सरकार को सत्ता पर दोबारा काबिज होने से रोकने के लिए सभी पार्टियों के मजबूत उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे हैं. चाहे वो फिर कांग्रेस, जेजेपी और इनेलो ही क्यों ना हो. इसके साथ ही अशोक तंवर ने कहा कि इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों का भी समर्थन करेंगे जहां वो बीजेपी के उम्मीदवार को जीतने से रोक सकते हैं.
अशोक तंवर ने जेजेपी को दिया समर्थन, कहा- तीसरे और चौथे नंबर का चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
सुबह की थी दुष्यंत से मुलाकात
गौरतलब है कि अभय चौटाला से पहले अशोक तंवर ने अपना समर्थन जेजेपी को देने का ऐलान किया था. अशोक तंवर ने दुष्यंत चौटाला को सीएम पद का दावेदार बताते हुए उनकी जमकर तारीफ भी की थी. वहीं दुष्यंत के बाद अब अशोक तंवर ने अपना समर्थन अभय चौटाला और उनकी पार्टी के मजबूत उम्मीदवारों को दिया है.