सिरसा: हरियाणा की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. इनेलो नेता अभय चौटाला ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर से मुलाकात की है. ये मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई विषयों पर चर्चा हुई है.
इनेलो नेता अभय चौटाला ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर से मुलाकात की है. बता दें कि, अशोक तंवर से मिलने अभय चौटाला उनके निवास स्थान पहुंचे थे. जहां दोनों नेता आधे घंटे तक एक दूसरे से बातचीत करते रहे. इस मुलाकात के बाद अशोक तंवर के इनेलो में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई हैं. दरअसल, कुछ वक्त से इनेलो का कुनबा बढ़ रहा है. कई नेता दूसरी पार्टी छोड़कर इनेलो में शामिल हुए हैं. अभय चौटाला भी इशारों-इशारों में ये कह चुके हैं कि इनेलो में कोई बड़ा नेता जल्द ही शामिल हो सकता है.
अशोक तंवर से मिले अभय चौटाला, इनेलो में शामिल होने की चर्चा मुलाकात के बाद अशोक तंवर ने कहा कि प्रदेश में चल रही राजनीति पर चर्चा की गई है. गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अशोक तंवर ने कांग्रेस पर अनदेखी और कुछ राजनेताओं का पार्टी में दबदबा होने का आरोप लगाते हुए पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को भी आड़े हाथ लिया था और उनपर भी कई आरोप लगाए थे.
ये भी पढ़िए:अशोक तंवर ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, अभय चौटाला बोले- आइए आपका स्वागत है
वहीं अशोक तंवर के कांग्रेस छोड़ने के तुरंत बाद ही इनेलो नेता अभय चौटाला ने उन्हें इनेलो में आने का निमंत्रण दे दिया था. बड़ा बयान देते हुए अभय चौटाला ने कहा था कि अशोक तंवर का इनेलो में स्वागत है. अगर अशोक तंवर राजनीति के तौर पर विचार करें कि उनको किसी राजनीतिक दल में मान सम्मान मिलेगा, तो वो हमारी में पार्टी में आएं, हम उनका स्वागत करते हैं.