सिरसा:जिले में बढ़ते कोरोना के खतरे के बीच इनेलो नेता अभय चौटाला ने जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ को सरकार को सौंप दिया है, ताकि वहां कोरोना मरीजों का इलाज किया जा सके. अभय चौटाला ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.
मीडिया से बातचीत करते हुए जेसीडी विद्यापीठ की एमडी डॉ. शमीम शर्मा ने कहा कि सिरसा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अभय चौटाला की ओर से ये पहल की गई है. उन्होंने बताया कि अभय चौटाला ने जेसीडी कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सरकार को सौंप दिया है.