हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आए अभय चौटाला, कोविड अस्पताल के लिए सरकार को सौंपा JCD मेडिकल कॉलेज - सिरसा जेसीडी मेडिकल कॉलेज कोरोना मरीज इलाज

सिरसा में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए जेसीडी मेडिकल कॉलेज को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सरकार को सौंपा गया है. यहां मरीजों के इलाज के लिए 100 बिस्तरों का इंतजाम किया गया है.

abhay chautala jcd medical college
कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आए अभय चौटाला

By

Published : Apr 29, 2021, 4:44 PM IST

सिरसा:जिले में बढ़ते कोरोना के खतरे के बीच इनेलो नेता अभय चौटाला ने जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ को सरकार को सौंप दिया है, ताकि वहां कोरोना मरीजों का इलाज किया जा सके. अभय चौटाला ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.

मीडिया से बातचीत करते हुए जेसीडी विद्यापीठ की एमडी डॉ. शमीम शर्मा ने कहा कि सिरसा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अभय चौटाला की ओर से ये पहल की गई है. उन्होंने बताया कि अभय चौटाला ने जेसीडी कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सरकार को सौंप दिया है.

कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आए अभय चौटाला

ये भी पढ़िए:हे राम: 1 घंटे तड़पता रहा कोरोना मरीज, अस्पताल का दरवाजा बंद कर सीएम के दौरे का प्रोटोकॉल निभाते रहे अधिकारी

तैयार किए गए 100 बेड

डॉ. शमीम शर्मा ने कहा कि जेसीडी में सभी सुविधाएं सरकार को उपलब्ध करवाई जाएंगी. यहां आने वाले मरीजों के लिए पूरी व्यवस्था कर दी गई है. 100 बेड्स का प्रबंध किया गया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details