हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नशे के मुद्दे पर आमने-सामने सत्तापक्ष और विपक्ष, मर्यादा भूले अभय चौटाला, बीजेपी सांसद ने दी नसीहत

इनेलो विधायक अभय चौटाला ने तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की है. अभय चौटाला ने दावा किया है कि चिट्ठी में उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि किन जिलों में नशा गंभीर समस्या बना हुआ है और नशे के लिए कौन लोग दोषी हैं.

Abhay Chautala controversial statement on sunita duggal
देखें नशे पर स्पेशल रिपोर्ट

By

Published : Dec 31, 2019, 7:17 AM IST

सिरसा: हरियाणा में बढ़ते नशे को लेकर अब सियासत भी गर्माने लगी है. विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर लगातार आवाज उठा रहा है. ऐलनाबाद से इनेलो विधायक अभय चौटाला ने तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

बीजेपी सांसद पर अभय चौटाला का विवादित बयान
अभय चौटाला ने दावा किया है कि चिट्ठी में उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि किन जिलों में नशा गंभीर समस्या बना हुआ है और नशे के लिए कौन लोग दोषी हैं. अभय ने आरोप भी लगाया कि उनकी चिट्ठी पर सरकार ने कोई एक्शन नहीं किया. सरकार की कार्यप्रणाली से इतने नाराज हुए कि उन्होंने सांसद सुनीता दुग्गल और बिजली मंत्री के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर दिया.

वीडियो पर क्लिक कर जानें अभय चौटाला ने सुनीता दुग्गल को क्या कहा. देखें नशे पर स्पेशल रिपोर्ट

'सुनीता दुग्गल और रणजीत चौटाला की क्या औकात?'
हरियाणा में सिरसा लोकसभा क्षेत्र नशे से ज्यादा प्रभावित है. इसी नाते वहां से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने अभय चौटाला से वो लिस्ट मांगने की सिफारिश कर दी जिसमें अभय चौटाला दोषियों का नाम होने का दावा कर रहे हैं. रिपोर्टर ने जब अभय चौटाला से ये सवाल किया तो वो मर्यादा की सारी सीमा ही लांघ गए. उन्होंने कहा कि सुनीता दुग्गल और रणजीत चौटाला की क्या औकात है?

सुनीता दुग्गल ने दिया अभय चौटाला को जवाब
सांसद सुनीता दुग्गल ने बड़े ही नपे-तुले शब्दों में अपनी बात रखी. बड़े ही सम्मान के साथ उन्होंने अभय चौटाला को नसीहत भी दे डाली. शायद अगली बार अभय चौटाला सांसद सुनीता दुग्गल के बारे में बोलने से पहले सोचेंगे जरूर. सुनीता दुग्गल ने कहा कि अभय चौटाला इतने सीनियर नेता हैं. वो चौधरी देवीलाल की पोते हैं. इसलिए वो अभय चौटाला से ऐसी भाषा की उम्मीद नहीं करतीं. उन्होंने कहा कि अभय चौटाला ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है.

ये भी पढ़ें- नशे को रोकने के लिए अब सिरसा के गावों को गोद लेगी पुलिस, जगहों को चिन्हित कर लगाए शिकायत बॉक्स

जानें बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने क्या कहा
सुनीता दुग्गल ने कहा कि वो भी जनता की सेवा करने के लिए चुने गए हैं और मैं भी जनता की सेवा करने के लिए चुनी गई हूं. इसी नाते मैंने वो चिट्ठी मांगी थी. जिसमें अभय चौटाला नशे के आरोपियों का दावा कर रहे थे. सुनीता दुग्गल ने कहा कि अगर अभय चौटाला उन्हें वो चिट्ठी दे देंगे तो वो नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगी. बीजेपी सांसद ने ये भी साफ किया कि बिना उनकी चिट्ठी के ही सरकार सख्ती से नशे के ऊपर काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details