हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक बस में सवार कांग्रेस नेताओं के मनभेद समाप्त नहीं हो रहे: अभय चौटाला - sirsa

इनेलो नेता अभय चौटाला ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर निशाना साधा है.

अभय चौटाला, इनेलो नेता

By

Published : Mar 27, 2019, 11:58 PM IST

सिरसा: इनेलो नेता अभय चौटाला ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं की एकजुटता को दिखावा मात्र बताया है.
कांग्रेस की प्रदेश में चल रही परिवर्तन यात्रा के संदर्भ में अभय चौटाला ने कहा कि एक बस में सवार किसी भी कांग्रेस नेता के मनभेद समाप्त नहीं हो रहे, ऐसे में ये झूठी परिवर्तन यात्रा निकालकर कैसी एकजुटता दर्शाई जा रही है.

14 अप्रैल को इनेलो प्रत्याशियों के नाम होंगे घोषित
अभय चौटाला ने कहा कि संसदीय चुनावों के लिए 16 अप्रैल से आवेदन भरे जाएंगे और इनेलो उससे पूर्व ही 14 अप्रैल को पार्टी की सभी दस संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ने वाले पार्टी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे.

बागी विधायकों की सदस्यता रद्द कराने सुप्रीम कोर्ट जाएगी इनेलो
अभय सिंह चौटाला ने इनेलो से अलग हुए विधायकोंको सबक सिखाने की ठान ली है. इनेलो बागी विधायकों की सदस्य्ता रद्द कारने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी.
अभय सिंहकहा कि सुप्रीम कोर्ट में विधायकों को मिलने वाली सुविधाओं को खत्म करने की मांग की जाएगी. इसके साथ इन विधायकों के चुनाव नहीं लड़ने की मांग भी रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details