सिरसा:इनेलो विधायक अभय चौटाला ने 'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना के जरिए सीएम मनोहर लाल पर हमला बोला है. अभय चौटाला ने कहा है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री खुद तो 500 रुपये की बोतल वाला पानी पीते हैं और किसानों को मेरा पानी मेरी विरासत योजना से पानी बचाने की नसीहत दे रहे हैं.
'पीटीआई टीचरों पर लाठीचार्ज निंदनीय है'
1983 पीटीआई टीचरों के मामले में इनेलो नेता अभय चौटाला काफी आक्रामक दिखे. अभय चौटाला ने कहा कि एक तो सरकार ने उन्हें नौकरी से निकाला. अब उन्हें नौकरी देने की बजाए उनपर लाठी और डंडे बरसाने का काम कर रही है सरकार. अभय चौटाला ने कहा कि टीचरों पर जिस तरीके सरकार ने लाठचार्ज किया वो निंदनीय है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का पूरा हक है, लेकिन सरकार उनकी आवाज दबा रही है.
'सीएम खुद 500 रुपये की बोतल का पानी पीते हैं और हमें विरासत समझा रहे हैं' अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में सरकार की बजाए नौकरशाही हावी हो रही है. विधायकों की सुनवाई नहीं हो रही है. 90 फीसदी विधायकों ने शिकायत की थी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद सरकार को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ेगा. लॉकडाउन में जो हालात पैदा हुए उनसे तंग आकर उद्योग पलायन कर सकते हैं.
'पीपीई किट की खरीद में हुआ भ्रष्टाचार'
अभय चौटाला ने हरियाणा सरकार पर पीपीई किट खरीद में भ्रष्टाचार करने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की खट्टर सरकार ने पीपीई किट की खरीद में बड़ा घालमेल किया है. इस दौरान उन्होंने पीएम और सीएम रिलीफ फंड में मिलने वाले पैसों का ही हिसाब मांगा. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों की बिल्कुल मदद नहीं की.
ये भी पढ़ें-फिर आक्रामक हुए अशोक तंवर, बोले- कांग्रेस के DNA में सिर्फ धोखेबाजी है