सिरसा: सिरसा पहुंचे इनेलो नेता अभय चौटाला का बड़ा बयान सामने आया है. एक जनसभा को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि नशे के कारण पंजाब में अकाली दल की सरकार चली गई थी. ऐसे ही हरियाणा में भी बीजेपी की सरकार जाने वाली है. अभय चौटाला ने कहा कि बादल सरकार ने बहुत काम किए, लेकिन नशे पर रोकथाम नहीं हुई, जिस कारण से उनकी सरकार चली गई.
बता दें कि अभय चौटाला विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने डबवाली हलके के अनेकों गांवों का दौरा करने पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने इनेलो उम्मीदवार डॉ. सीताराम के पक्ष में लोगों से वोट की अपील भी की.
अभय चौटाला ने कहा मैं बनूंगा मुख्यमंत्री, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- सोनाली फौगाट को टिकट देने पर जयहिंद का तंज, कहा: TIKTOK बनाओ,बीजेपी का टिकट पाओ
मैं बनूंगा मुख्यमंत्री- अभय चौटाला
जनसभा को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि आप लोग सीताराम को विधानसभा चुनाव में जिताएं. उसके बाद हरियाणा में इनेलो की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि सरकार बनेगी तो मुख्यमंत्री कोई और नहीं मैं बनूंगा.
नैना चौटाला ने किया धोखा- अभय चौटाला
लोगो को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि ओम प्रकाश चौटाला ने अजय चौटाला और भाभी की डबवाली हलके में ड्यूटी लगाई थी. ताकि विधायक बनने के बाद आप लोगों को संभाल सके, लेकिन अजय चौटाला के जेल जाने के बाद नैना चौटाला डबवाली हलके से भाग गई और यहां के लोगों के साथ विश्वासघात किया.