सिरसा:बीते काफी समय से कांग्रेस में उठापठक जारी है. हरियाणा कांग्रेस में अलग-अलग गुटों के बीच चल रही राजनीति का अन्य राजनीतिक दलों ने खूब फायदा उठाया. वहीं अब हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अशोक तंवर ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया. अब अशोक तंवर भले ही पार्टी से नाराज हों, लेकिन इतना जरूर है कि उनके इस कदम का दूसरे दल जरूर फायदा उठाएंगे.
अशोक तंवर इनेलो में आएं, हम उनका स्वागत करते हैं- अभय चौटाला
कांग्रेस से अशोक तंवर के इस्तीफे के बाद इनेलो नेता अभय चौटाला का भी बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने अशोक तंवर का इनेलो में स्वागत किया है. अभय चौटाला ने साफ शब्दों में कहा कि अगर अशोक तंवर राजनीति के तौर पर विचार करें कि उनको किसी राजनीतिक दल में मान सम्मान मिले, तो वो हमारी में पार्टी में आएं, हम उनका स्वागत करते हैं.
अशोक तंवर के इस्तीफे पर क्या बोले अभय चौटाला, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- अशोक तंवर के बीजेपी से ऑफर के दावे पर बोले सीएम- बीजेपी में तंवर की एंट्री नहीं
सीएम ने कहा- नो एंट्री
अशोक तंवर ने इस्तीफा देने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें बीजेपी से 6 बार पार्टी ज्वाइन करने के ऑफर आए हैं, लेकिन वो नहीं गए और ना ही जाएंगे. इस पर सीएम ने कहा कि हम उन्हें अपनी पार्टी में एंट्री नहीं देंगे.
अशोक तंवर ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
गौरतलब है कि हरियाणा कांग्रेस में मची उठापटक के बाद कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लंबे विचार-विमर्श के बाद और सभी कांग्रेसियों और जनता के लिए अच्छी तरह से ज्ञात कारणों के साथ, मैं कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं'.