सिरसा:हरियाणा के सिरसा में शनिवार को आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताएं हाथ में शराब की बोतलें लेकर विरोध प्रदर्शन करती हुई दिखाई दी. सबसे पहले ये महिलाएं शहीद भगत सिंह स्टेडियम में एकत्रित हुई. वहां से पैदल मार्च करते हुए ये बाबा भूमणशाह चौक पर पहुंची. जहां से उन्होंने डिप्टी सीएम के निवास पर पहुंचना था लेकिन इससे पहले पुलिस ने महिलाओं को रोक दिया. इसके बाद महिलाएं यहीं महिलाएं दरी बिछाकर बैठ गई. प्रदर्शन की खास बात यह रही कि महिलाओं के हाथों मे दिख रही शराब की बोतलों को वे डिप्टी सीएम को गिफ्ट करना चाहती थी.
मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदर्शनकारी महिला ने कहा कि हरियाणा में शराब सरकार ने सस्ती कर दी, जोकि ठीक नहीं है. सरकार को चाहिए कि इस पर कंट्रोल करें. सरकार को शराब सस्ती करना इसका मतलब नशे को बढावा देना है. मैं खुद चंडीगढिया मोहल्ले से हूं, जहां शराब का अवैध कारोबार होता है.