सिरसा: वीरवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिरसा लघु सचिवालय के सामने धरना दिया. परिवार पहचान पत्रों में मिली खामियों को दुरुस्त करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिरसा में प्रदर्शन किया. आप पार्टी नेता अशोक तंवर के नेतृत्व में ये प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर आप नेता अशोक तंवर ने कहा कि हरियाणा में परिवार पहचान पत्र अब परिवार परेशान पत्र बनकर रह गया है.
अशोक तंवर ने हरियाणा सरकार से जल्द परिवार पहचान पत्र को दुरुस्त करने की मांग की है. आप पार्टी का आरोप है कि 28 से 30 अप्रैल तक जिला प्रशासन ने पीपीपी को दुरुस्त करने के लिए झूठे कैंप लगाए थे. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल 13 मई से 15 तक सिरसा जिला में तीन विधानसभाओं में जनसंवाद करेंगे. ऐसे में अशोक तंवर ने हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगे पूरी नहीं की तो सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी आर पार की लड़ाई लड़ेगी.