हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा लघु सचिवालय पर आम आदमी पार्टी का धरना, इन मांगों को लेकर की नारेबाजी - मनोहर लाल पर अशोक तंवर

वीरवार को आम आदमी पार्टी ने सिरसा लघु सचिवालय के सामने धरना दिया. इस दौरान आप नेता अशोक तंवर ने कई अहम मुद्दों पर निशाना साधा.

aam aadmi party protest in sirsa
aam aadmi party protest in sirsa

By

Published : May 11, 2023, 6:33 PM IST

सिरसा: वीरवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिरसा लघु सचिवालय के सामने धरना दिया. परिवार पहचान पत्रों में मिली खामियों को दुरुस्त करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिरसा में प्रदर्शन किया. आप पार्टी नेता अशोक तंवर के नेतृत्व में ये प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर आप नेता अशोक तंवर ने कहा कि हरियाणा में परिवार पहचान पत्र अब परिवार परेशान पत्र बनकर रह गया है.

अशोक तंवर ने हरियाणा सरकार से जल्द परिवार पहचान पत्र को दुरुस्त करने की मांग की है. आप पार्टी का आरोप है कि 28 से 30 अप्रैल तक जिला प्रशासन ने पीपीपी को दुरुस्त करने के लिए झूठे कैंप लगाए थे. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल 13 मई से 15 तक सिरसा जिला में तीन विधानसभाओं में जनसंवाद करेंगे. ऐसे में अशोक तंवर ने हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगे पूरी नहीं की तो सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी आर पार की लड़ाई लड़ेगी.

ये भी पढ़ें- नवीन जयहिंद ने हरियाणा के सीएम को बताया कंस मामा, बोले- धूमधाम से मनाया जाएगा परशुराम जयंती समारोह

अशोक तंवर ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में इतनी त्रुटिया हैं, जिसको पिछले काफी समय से सही नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक परिवार पहचान पत्र में तो परिवार की जाति ही बदल दी गई तो दूसरे परिवार पहचान पत्र में आय अधिक लिखवा दी गई है. जिससे जनता परेशान दिखाई दे रही है. परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों के कारण आम जनता को बहुत सी मिलने वाली सुविधाएं भी अब बंद हो गई हैं. जिससे जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अशोक तंवर से हरियाणा सरकार से जल्द से जल्द परिवार पहचान पत्र में इन त्रुटियों को दुरुस्त करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details