सिरसा: आम आदमी पार्टी नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा शनिवार को सिरसा पहुंचे. सिरसा पहुंचकर वह मीडिया से रूबरू हुए. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में विपक्ष नदारद है और यहां कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुडा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सेटिंग चल रही है. उन्होंने कहा कि इन दिनों दोनों ही नेता एक दूसरे की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं. आप नेता ने कहा कि आज हर वर्ग के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि हरियाणा में विपक्ष नजर नहीं आ रहा है.
अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस उस गुड्डे की तरह है जिसमे भारतीय जनता पार्टी जितनी चाबी भरती है उतनी देर गुड्डा चलता है और जब चाबी खत्म हो जाती है तो गड्ढा शांत हो जाता है. प्रेसवार्ता करते हुए अनुराग ढांडा ने कहा कि प्रदेश में आज प्रत्येक वर्ग सरकार से दुखी और परेशान है और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर है. भारतीय जनता पार्टी का रवैया प्रदेश में तानाशाह का है और प्रदेश के लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी है.